32 आगमो के नाम क्या है?

 



32 आगमो के नाम क्या है?

  
  जय जिनेन्द्र ,

एक बार फिर से आप सबका इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है।

आज हम उन 32 आगमो के बारे में कुछ विस्तार से जानेंगे , आज हम यह जानेंगे कि वह  32 आगम के नाम क्या है , तो चलिए शुरू करते हैं ।

श्वेतांबर स्थानकवासी परंपरा में 32 आगमो को चार  भागों में बताया गया है जो कि इस प्रकार हैं :-
ग्यारह अंग सूत्र , बारह उपांग , चार मूल सूत्र और चार छेद सूत्र ।

यह चारों किसी आगम के नाम नहीं है बल्कि आगमो को इन चारों में विभाजित किया गया है ।

अब आते हैं आगम के नाम , इसमें  1-32 तक जो नाम बताए गए वही आगमो के नाम है ।

ग्यारह अंग सूत्र :-
1)  आचारांग (आयारो )
2)  सूत्रकृतांग (सूयगडो )
3)  स्थानाङ्ग (ठाणं )
4)  समवायाङ्ग (समवाओ ) 
5)  व्याख्याप्रज्ञप्ति (विवाहपण्णत्ती , भगवई )
6)  ज्ञाताधर्मकथाङ्ग (णायाधम्मकहाओ )
7)  उपासकदशाङ्ग (उवासगदसाओ )
8)  अन्तकृद्दशाड़ (अंतगडदसाओ )
9)  अनुत्तरौपपातिकदशा (अणुत्तरोववाइयदसाओ )
10) प्रश्नव्याकरण (पण्हावागरणाइं )
11) विपाक सूत्र (विवागसुयं )

 बारह उपांग :-
12) औपपातिक [उ (ओ )ववाइय ]
13) राजप्रश्नीय (रायपसेणियं )
14) जीवाभिगम (जीवाभिगमो ) 
15) प्रज्ञापना (पण्णवणा )
16) जम्बूद्वीपप्रज्ञप्ति ( जम्बूद्दीवपण्णात्ती )
17) चन्द्रप्रज्ञप्ति (चंदपण्णत्ती ) 
18) सूर्यप्रज्ञप्ति (सूरपण्णत्ती ) 
19) निरयावलिका (णिरयावलियाओ कप्पियाओ ) 
20) कल्पावतंसिका (कप्पवडंसियाओ ) 
21) पुष्पिका (पुप्फियाओ )
22) पुष्पचूलिका (पुप्फचूलियाओ )
23) वृष्णिदशा (वण्हीदसाओ )

चार मूल सूत्र :-
24) उत्तराध्ययन (उत्तरज्झयणाइं ) 
25) दशवैकालिक (दसवेयालियं ) 
26) नंदीसूत्र (नंदी ) 
27) अनुयोगद्वार सूत्र (अणुओगदाराइं ) 

चार छेद सूत्र :-
28) दशाश्रुतस्कन्ध (दसाओ ) 
29) बृहत्कल्प (कप्पो ) 
30) व्यवहार सूत्र (ववहारो ) 
31) निशीथ सूत्र (निसीह ) 

32) आवश्यक सूत्र (आवस्सयं ) ।

यह थे हमारे 32 आगम के नाम । आज के लिए इस ब्लॉग में इतना ही ।


अगले ब्लॉग में हम जानेंगे कि हर आगम को पढ़कर हमें उस आगम से क्या सीखने को मिलेगा अर्थात उसमें क्या-क्या जानकारी दी गई है। 

अगर भगवान की आज्ञा के विरूद्ध कुछ भी कहा हो तो मिच्छामी दुकड़म । 

पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे comment में हमें जरूर बताएं ।आप हमें FOLLOW एवं E-MAIL द्वारा सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि आपके पास यह ज्ञान निरंतर आता रहे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

thanks for comment

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अष्टान्हिका पर्व का महत्व

तीर्थंकर महावीर स्वामी का जीवन-परिचय :