32 आगमो के नाम क्या है?
32 आगमो के नाम क्या है?
जय जिनेन्द्र ,
एक बार फिर से आप सबका इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है।
आज हम उन 32 आगमो के बारे में कुछ विस्तार से जानेंगे , आज हम यह जानेंगे कि वह 32 आगम के नाम क्या है , तो चलिए शुरू करते हैं ।
श्वेतांबर स्थानकवासी परंपरा में 32 आगमो को चार भागों में बताया गया है जो कि इस प्रकार हैं :-
ग्यारह अंग सूत्र , बारह उपांग , चार मूल सूत्र और चार छेद सूत्र ।
यह चारों किसी आगम के नाम नहीं है बल्कि आगमो को इन चारों में विभाजित किया गया है ।
अब आते हैं आगम के नाम , इसमें 1-32 तक जो नाम बताए गए वही आगमो के नाम है ।
ग्यारह अंग सूत्र :-
1) आचारांग (आयारो )
2) सूत्रकृतांग (सूयगडो )
3) स्थानाङ्ग (ठाणं )
4) समवायाङ्ग (समवाओ )
5) व्याख्याप्रज्ञप्ति (विवाहपण्णत्ती , भगवई )
6) ज्ञाताधर्मकथाङ्ग (णायाधम्मकहाओ )
7) उपासकदशाङ्ग (उवासगदसाओ )
8) अन्तकृद्दशाड़ (अंतगडदसाओ )
9) अनुत्तरौपपातिकदशा (अणुत्तरोववाइयदसाओ )
10) प्रश्नव्याकरण (पण्हावागरणाइं )
11) विपाक सूत्र (विवागसुयं )
बारह उपांग :-
12) औपपातिक [उ (ओ )ववाइय ]
13) राजप्रश्नीय (रायपसेणियं )
14) जीवाभिगम (जीवाभिगमो )
15) प्रज्ञापना (पण्णवणा )
16) जम्बूद्वीपप्रज्ञप्ति ( जम्बूद्दीवपण्णात्ती )
17) चन्द्रप्रज्ञप्ति (चंदपण्णत्ती )
18) सूर्यप्रज्ञप्ति (सूरपण्णत्ती )
19) निरयावलिका (णिरयावलियाओ कप्पियाओ )
20) कल्पावतंसिका (कप्पवडंसियाओ )
21) पुष्पिका (पुप्फियाओ )
22) पुष्पचूलिका (पुप्फचूलियाओ )
23) वृष्णिदशा (वण्हीदसाओ )
चार मूल सूत्र :-
24) उत्तराध्ययन (उत्तरज्झयणाइं )
25) दशवैकालिक (दसवेयालियं )
26) नंदीसूत्र (नंदी )
27) अनुयोगद्वार सूत्र (अणुओगदाराइं )
चार छेद सूत्र :-
28) दशाश्रुतस्कन्ध (दसाओ )
29) बृहत्कल्प (कप्पो )
30) व्यवहार सूत्र (ववहारो )
31) निशीथ सूत्र (निसीह )
32) आवश्यक सूत्र (आवस्सयं ) ।
यह थे हमारे 32 आगम के नाम । आज के लिए इस ब्लॉग में इतना ही ।
अगले ब्लॉग में हम जानेंगे कि हर आगम को पढ़कर हमें उस आगम से क्या सीखने को मिलेगा अर्थात उसमें क्या-क्या जानकारी दी गई है।
अगर भगवान की आज्ञा के विरूद्ध कुछ भी कहा हो तो मिच्छामी दुकड़म ।
पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो नीचे comment में हमें जरूर बताएं ।आप हमें FOLLOW एवं E-MAIL द्वारा सब्सक्राइब भी कर सकते हैं ताकि आपके पास यह ज्ञान निरंतर आता रहे।
Jai ho
जवाब देंहटाएंjay ho
हटाएं